भीतरगाँव के शिक्षक एवं एसआरजी राजेश यादव ने लिखा “मिशन प्रेरणा गीत”

विकास खण्ड – भीतरगाँव के  शिक्षक एवं एसआरजी श्री राजेश यादव ने “मिशन प्रेरणा गीत” लिखा है और उसी विकास खण्ड की शिक्षिका श्रीमती रुचि त्रिवेदी व कानपुर नगर की आईसीटी टीम ने इस गीत को गाया है | श्री विजय किरण आनंद (महानिदेशक स्कूल शिक्षा) एवं डॉ० पवन कुमार तिवारी (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर) ने “मिशन प्रेरणा गीत” को सराहा है |