Author: kanpurbsa
पतारा के शिक्षक शेखर यादव ने बनायी बेसिक शिक्षा विभाग-कानपुर नगर की वैबसाइट
कल्यानपुर की शिक्षिका शशि मिश्रा का हुआ “राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019” के लिये चयन
दिनाँक 02/09/2020 को राज्य अध्यापक पुरस्कार – 2019 की सूची प्रकाशित हुई, जिसमें कानपुर नगर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर, विकास खण्ड कल्यानपुर में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शशि मिश्रा जी का चयन हुआ | शशि मिश्रा वर्ष 2010 में मलाला पुरस्कार से भी हो चुकी हैं सम्मानित |
बेसिक शिक्षा विभाग -कानपुर नगर की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें |
अगस्त 2020 में श्री विजय किरण आनंद (महानिदेशक स्कूल शिक्षा) ने कानपुर नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरी शंकरपुर का निरीक्षण किया था और स्कूल की व्यवस्था देख खुशी जताते हुये स्कूल मे स्मार्ट क्लास रूम बनवाने का आश्वासन भी दिया था |
भीतरगाँव के शिक्षक एवं एसआरजी राजेश यादव ने लिखा “मिशन प्रेरणा गीत”
विकास खण्ड – भीतरगाँव के शिक्षक एवं एसआरजी श्री राजेश यादव ने “मिशन प्रेरणा गीत” लिखा है और उसी विकास खण्ड की शिक्षिका श्रीमती रुचि त्रिवेदी व कानपुर नगर की आईसीटी टीम ने इस गीत को गाया है | श्री विजय किरण आनंद (महानिदेशक स्कूल शिक्षा) एवं डॉ० पवन कुमार तिवारी (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कानपुर नगर) ने “मिशन प्रेरणा गीत” को सराहा है |