Mission Prerna


प्रदेश सरकार ने मिशन प्रेरणा की प्रभावी निगरानी के लिए राज्य, मण्डल और जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित की है । राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त और जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की गई है । मिशन प्रेरणा को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम घोषित किया गया है । मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स समय-समय पर मण्डलों-जिलों की समीक्षा करेगी प्रेरक विकास खण्ड और प्रेरक जनपद घोषित होने एवं इसमें अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत करने की योजना विभाग द्वारा बनायी जाएगी । राज्यस्तरीय टास्क फोर्स त्रैमासिक बैठकें आहूत कराने के अलावा निर्णयों का अनुपालन कराएगी | मिशन प्रेरणा के लिए मार्गदर्शन के अलावा इसके क्रियान्वयन के लिए नीतिगत निर्णय लेगी ।

मिशन प्रेरणा का लक्ष्य :-
मार्च 2022 तक 80 प्रतिशत बच्चों तथा प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा फाउण्डेशन लर्निंग गोल्स प्राप्त करते हुए ‘प्रेरक विकास खण्ड, ‘ प्रेरक जनपद और ‘प्रेरक मण्डल’ का लक्ष्य प्राप्त किया जाना।

मिशन प्रेरणा के घटक :-
1- नियमित अन्तराल पर त्रैमासिक परीक्षाओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम का आकलन किया जाना ।
2- परीक्षा के आधार पर विद्यालयवार रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाना एवं बच्चों का रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों को प्रेषित किया जाना ।
3- एकेडमिक रिसोर्स पर्सन द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन के माध्यम से शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन करना ।
4- कक्षा-कक्ष का वातावरण सुधारने एवं आर्कषक बनाने के लिए टी०एल०एम०, वर्कबुक, प्रिन्टरिच मैटीरियल आदि उपलब्ध कराना ।
5- “प्रेरणा-तालिका” के माध्यम से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता का अनुश्रवण करना ।
6- स्वतंत्र बाहरी संस्था के माध्यम से विद्यालयों का सत्यापन कराते हुए विकास खण्ड को प्रेरणा विकास खण्ड के रूप में घोषित किया जाना ।
7- टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देना, यथा-दीक्षा एप, स्मार्ट क्लासेस आदि ।
8- प्रत्येक विद्यालय के कक्षा-कक्षों में पुस्तकालय/लाइब्रेरी कार्नर की स्थापना ।
9- ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षित करना ।
      
उपर्युक्त लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निम्नानुसार रूपरेखा तैयार की गयी है, जिसके अनुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है –
> नियमित परीक्षायेँ
> फाउंडेशन लर्निंग गोल्स एवं मूल्यांकन
> प्रेरणा तालिका
> सपोर्टिव सुपरविजन
> ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण कार्यक्रम
> ‘दीक्षा’ एप का प्रयोग
> पुस्तकालय का उपयोग

मिशन प्रेरणा के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य परियोजना लखनऊ ने तीन माड्यूल तैयार किया है जिसके तहत शिक्षा अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे जिले के बेसिक स्कूलों के छात्र भाषा एवं गणित की आधारभूत कौशल और दक्षता को प्राप्त कर सकेंगे ।
> हस्तपुस्तिका (ध्यानाकर्षण)
> आधारशिला
> शिक्षण संग्रह
के साथ “प्रेरणा तालिका”, “प्रेरणा सूची” और “प्रेरणा ओरिएंटेशन” के लिए जिले में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक जानकारी देना, क्षमता संवर्धन, संसाधनों का समायोजन, सामुदायिक सहयोग, आकलन के तरीके, शिक्षण विधियां, पाठ योजना निर्माण, प्रेरणा तालिका भरने की विधि आदि शिक्षण संबंधी जानकारी प्रदान करना है ।